2047 में भारत कैसा होना चाहिए। My vision for India 2047. | 2047 में मेरा भारत। 2047 का भारत कैसा होगा। आजादी का अमृत महोत्सव। 2047 का भारत।

2047 में मेरा भारत (My vision for India 2047)

2047 में मेरा भारत कैसा होना चाहिए।


Hey Viewer आज इस पोस्ट में हम "आजादी का अमृत महोत्सव"  के अंतर्गत दिए गए विषयों में से एक विषय "2047 में मेरा भारत" पर कुछ unique व अनोखे विचार लेके आया हूँ। तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

According to me यदि इन सब बिंदुओं पर गहराई से विचार किया जाए तो भारत को एक विश्व शक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता। 

निर्णय लेने की क्षमता और उस पर काम करके ही मेरे देश को एक महान राष्ट्र बना सकते है।


यदि आपके पास कुछ अच्छे विचार है तो आप हमें हमारी किसी भी social media के through suggest कर सकते है , हम उस बात को इस पोस्ट में जरूर जोड़ेंगे

धन्यवाद।


मैं चाहता हूँ कि 2047 के मेरे भारत में………..


1. कोई भी भारतवासी धर्म, जाति, लिंग, क्षेत्र,  समाज आदि के नाम पर न लड़े और न ही लड़वाये। 


2. कोई भी कानून, नियम , या घोषणा सिर्फ कागज पर ही न रह जाये । उनका लागू होने के साथ ही, सख्ती से  उनका पालन किया व करवाया जाए।

ssrstudy9.blogspot.com

3.  शिक्षा का स्तर नीचे से सुधरा हुआ होना चाहिए । सभी को शिक्षित बनाने के चक्कर में शिक्षा व्यवस्था को अपंग न बनाया जाये। 


4. इंफ्रास्ट्रक्चर इतना अच्छा होना चाहिए कि देश का कोई भी well educated person पैसों की वजह से विदेश में काम करने न जाये।


5. किसी भी अधिकारी स्तर पर रिश्तेदारी या पहचान को महत्व न देकर सभी के साथ समान व्यवहार किया जाए।


6. किसी भी व्यक्ति को उसके स्टेटस ,जाति अथवा पहचान के आधार पर नहीं बल्कि उसकी योग्यता के आधार पर चुना जाए।


7. पर्यावरण के प्रति जागरूकता , शिक्षित , स्वच्छ और स्वस्थ भारत, मैं 2047 में देखना चाहता हूँ।

ssrstudy9.blogspot.com

__________________________________________

⬛⬛  👇VISIT HERE 👇 ⬛⬛

__________________________________________
🔴🔴FOLLOW ME ON - 🔴🔴

__________________________________________


⭕⭕ALSO LIKE & FOLLOW MY PAGE ⭕⭕

__________________________________________


Thank you..
🙏


2 comments:

Powered by Blogger.