मानवीकरण अंलकार किसे कहते है। मानवीकरण अलंकार की परिभाषा एवम उदाहरण । मानवीकरण अलंकार। हिंदी व्याकरण। अलंकार। मानवीकरण अलंकार क्या हैं।

मानवीकरण अंलकार की परिभाषा एवम उदाहरण

                        👇👇👇👇👇

आज इस पोस्ट में हम मानवीकरण अलंकार की परिभाषा एवम इसके विभिन्न उदाहरणों को विस्तार पूर्वक जानेंगे जो कि आपकी बोर्ड परीक्षाओं की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है एवम किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत ही मददगार साबित होंगे तो आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

और आपके महत्वपूर्ण सुझाव कमेंट बॉक्स में दे।


धन्यवाद।





मानवीकरण अलंकार:- जब जड़ पदार्थों और प्रकृति के अंग (नदी, पर्वत, पेड़, लताएँ, झरने, हवा, पत्थर, पक्षी) आदि पर मानवीय क्रियाओं का आरोप लगाया जाता है।

 अर्थात् मनुष्य जैसा कार्य व्यवहार करता हुआ दिखाया जाता है तब वहाँ मानवीकरण अलंकार होता है।


2. जब प्राकृतिक वस्तुओं कैसे पेड़,पौधे बादल आदि में मानवीय भावनाओं का वर्णन हो यानी निर्जीव चीज़ों में सजीव होना दर्शाया जाए तब वहां मानवीकरण अलंकार आता है। 


3. जहां चेतन,अचेतन अवस्था को मनुष्य के क्रियाकलापों से जोड़ा जाए वहां मानवीकरण अलंकार होता है।


मानवीकरण अंलकार के उदाहरण

                 

 

1.हरषाया ताल लाया पानी परात भरके।

2.फूल हँसे कलियाँ मुसकाई।

3.मेघ आये बड़े बन-ठन के संवर के।

4.अम्बर पनघट में डुबो रही तारा घट उषा नागरी।

5. कलियाँ दरवाज़े खोल खोल जब झुरमुट में मुस्काती हैं।

6. सागर के उर पर नाच-नाच करती हैं लहरें मधुर गान।

7. है वसुंधरा बिखेर देती मोती सबके सोने पर। रवि बटोर लेता है उसको सदा सवेरा होने पर।

8. धीरे-धीरे उतर क्षितिज से आ बसंत-रजनी।

9. हंस रही सखियां मटर खड़ी।

10. तिनको के हरे-हरे तन पर।

11. अपनी एक टांग पर खड़ा है यह शहर

अपनी दूसरी टांग से

बिलकुल बेखबर।


मानवीकरण अलंकार की कविता


बीती विभावरी जाग री!

अम्बर पनघट में डुबो रही

तारा घट ऊषा नागरी।

खग कुल-कुल सा बोल रहा,

किसलय का अंचल डोल रहा,

लो यह लतिका भी भर लाई

मधु मुकुल नवल रस गागरी।

अधरों में राग अमंद पिये,

अलकों में मलयज बंद किये

तू अब तक सोई है आली

आँखों में भरे विहाग री।







About the post :



 This post will prove to be very helpful for any competitive examinations and board examination of 10th and 12th as well, then you must read the post completely.you must follow us to read something good like this.


 And give your important suggestions in the comment box.



 Thank you.

Download PDF click here👈



YOU SHOULD ALSO WATCH THIS.

           👇👇👇👇👇👇👇

विरोधाभास अलंकार

पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार

संदेह अंलकार

भ्रांतिमान अलंकार

__________________________________________

🚺IMP DAYS OF EVERY MONTHS🚺

अप्रैल माह के सभी महत्वपूर्ण दिवस

__________________________________________

↗️ हिंदी व्याकरण ↙️

रस की परिभाषा

रस के अंग

रस के भेद या प्रकार

__________________________________________

🔘🔘 WATCH ON YOUTUBE 🔘🔘

रस का सम्पूर्ण अध्ययन

रस की परिभाषा 

रस के अंग 

रस के भेद या प्रकार 

श्रृंगार रस 

रौद्र रस

वीर रस

हास्य रस

करुण रस

अद्भुत रस

भयानक रस

वीभत्स रस

शांत रस

वात्सल्य रस

__________________________________________

__________________________________________

🔳🔳 SOME IMPORTANT PDF📰 🔳🔳


__________________________________________

💠💠 ENGLISH GRAMMAR 💠💠

__________________________________________

⬛⬛  👇VISIT HERE 👇 ⬛⬛

__________________________________________
🔴🔴FOLLOW ME ON - 🔴🔴
__________________________________________


⭕⭕ALSO LIKE & FOLLOW MY PAGE ⭕⭕

__________________________________________


Thank you..
🙏

No comments

Powered by Blogger.