भारत के प्रमुख ऐतिहसिक युद्ध । Historical Wars of India. | भारत के द्वारा लड़ी गयीं प्रमुख लड़ाईयां । पानीपत, कारगिल, पारसी, खानवा, तराइन, घाघरा आदि युद्ध।

✅ भारत के प्रमुख ऐतिहसिक युद्ध

👇👇👇👇👇👇👇



आज इस पोस्ट में भारत द्वारा या भारत देश में लड़े गए प्रमुख ऐतिहासिक युद्धों की समय सीमा व युद्ध किनके बीच लड़े गए यह विस्तार पूर्वक जानेंगे। जो कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत ही मददगार साबित होंगे तो आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

और आपके महत्वपूर्ण सुझाव कमेंट बॉक्स में दे।


धन्यवाद।

【01】 हाईडेस्पीज का युद्ध (Battle of the Hydaspes) समय : 326 ई.पू.

किसके बीच – सिकंदर और पंजाब के राजा पोरस के बीच हुआ, जिसमे सिकंदर की विजय हुई।


 【02】 कलिंग की लड़ाई (Kalinga War) समय : 261 ई.पू.

किसके बीच – सम्राट अशोक ने कलिंग पर आक्रमण किया। युद्ध के रक्तपात को देखकर उसने युद्ध न करने की कसम खाई।

【03】 सिंध की लड़ाई (समय : 712 ई.)


किसके बीच – मोहम्मद कासिम ने अरबों की सत्ता के बीच।



【04】 तराईन का प्रथम युद्ध (Battles of Tarain) समय : 1191 ई.

किसके बीच – मोहम्मद गौरी और पृथ्वी राज चौहान के बीच हुआ, जिसमे चौहान की विजय हुई।


【05】 तराईन का द्वितीय युद्ध (2nd Battles of Tarain) समय : 1192 ई.

किसके बीच – मोहम्मद गौरी और पृथ्वी राज चौहान के बीच हुआ, जिसमे मोहम्मद गौरी की विजय हुई।


【06】 चंदावर का युद्ध (Battle of Chandawar) समय : 1194 ई.

किसके बीच – इसमें मुहम्मद गौरी ने कन्नौज के राजा जयचंद को हराया।


【07】 पानीपत का प्रथम युद्ध (First Battle of Panipat ) समय : 1526 ई.

किसके बीच – मुग़ल शासक बाबर और इब्राहीम लोधी के बीच।


【08】 खानवा का युद्ध (Battle of Khanwa) समय : 1527 ई.

किसके बीच – बाबर ने राणा सांगा को पराजित किया।


【09】 घाघरा का युद्ध (Battle of Ghagra) समय : 1529 ई.

किसके बीच – बाबर ने महमूद लोदी के नेतृत्व में अफगानों को हराया।


 【10】चौसा का युद्ध (Battle of Chausal) समय : 1539 ई.

किसके बीच – शेरशाह सूरी ने हुमायु को हराया।


【11】कन्नौज /बिलग्राम का युद्ध (Battle of Kanauj or Billgram) समय : 1540 ई.

किसके बीच – एक बार फिर से शेरशाह सूरी ने हुमायूँ को हराया व भारत छोड़ने पर मजबूर किया।



【12】 पानीपत का द्वितीय युद्ध (Second Battle of Panipat) समय : 1556 ई.

किसके बीच – अकबर और हेमू के बीच।


【13】 तालीकोटा का युद्ध (Battle of Tallikota) समय : 1565 ई.

किसके बीच – इस युद्ध से विजयनगर साम्राज्य का अंत हो गया।


【14】 हल्दी घाटी का युद्ध (Battle of Haldighati) समय : 1576 ई.

किसके बीच – अकबर और राणा प्रताप के बीच, इसमें राणा प्रताप की हार हुई।


【15】 प्लासी का युद्ध (Battle of Plassey) समय : 1757 ई.

किसके बीच – अंग्रेजो और सिराजुद्दौला के बीच, जिसमे अंग्रेजो की विजय हुई और भारत में अंग्रेजी शासन की नीव पड़ी।


【16】 वांडीवाश का युद्ध (Battle of Wandiwash) समय : 1760 ई.

किसके बीच – अंग्रेजो और फ्रांसीसियो के बीच, जिसमे फ्रांसीसियो की हार हुई।
 

【17】पानीपत का तृतीय युद्ध (Third Battle of Panipat) समय : 1761 ई.

किसके बीच – अहमदशाह अब्दाली और मराठो के बीच।


【18】 बक्सर का युद्ध (Battle of Buxar) समय : 1764 ई.

किसके बीच – अंग्रेजो और शुजाउद्दौला, मीर कासिम एवं शाह आलम द्वितीय की संयुक्त सेना के बीच, जिसमे अंग्रेजो की विजय हुई।


【19】 प्रथम मैसूर युद्ध (समय : 1767-69 ई.)

किसके बीच – हैदर अली और अंग्रेजो के बीच, जिसमे अंग्रेजो की हार हुई।


【20】 द्वितीय मैसूर युद्ध (समय : 1780-84 ई.)

किसके बीच – हैदर अली और अंग्रेजो के बीच, जो अनिर्णित छूटा।


【21】 तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध (समय : 1790 ई.)

किसके बीच – टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच लड़ाई संधि के द्वारा समाप्त हुई।


【22】 चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध (समय : 1799 ई.)

किसके बीच – टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच, टीपू की हार हुई और मैसूर शक्ति का पतन हुआ।


【23】 चिलियान वाला युद्ध (समय : 1849 ई.)

किसके बीच – ईस्ट इंडिया कंपनी और सिखों के बीच हुआ था जिसमे सिखों की हार हुई।


【24】 भारत चीन सीमा युद्ध (समय : 1962 ई.)

किसके बीच – चीनी सेना द्वारा भारत के सीमा क्षेत्रो पर आक्रमण। कुछ दिन तक युद्ध होने के बाद एकपक्षीय युद्ध विराम की घोषणा। भारत को अपनी सीमा के कुछ हिस्सों को छोड़ना पड़ा।


【25】 भारत पाक युद्ध (Indo-Pakistani War) समय : 1965 ई.

किसके बीच – भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जिसमे पाकिस्तान की हार हुई। भारत पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता हुआ।


【26】 भारत पाक युद्ध (Indo-Pakistani War) समय : 1971 ई.

किसके बीच – भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जिसमे पाकिस्तान की हार हुई। फलस्वरूप बांग्लादेश एक स्वतन्त्र देश बना।


【27】 कारगिल युद्ध (Kargil War) समय : 1999 ई.

किसके बीच -  जम्मू एवं कश्मीर के द्रास और कारगिल क्षेत्रो में पाकिस्तानी घुसपैठियों को लेकर हुए युद्ध में पुनः पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा और भारतीयों को जीत मिली।

__________________________________________

From the Blog:


आज हमने इस पोस्ट में भारत के प्रमुख ऐतिहासिक युद्धों की समय सीमा व वह युद्ध किन-किन के बीच लड़े गए यह बहुत ही सरल भाषा में जाना।

उम्मीद करता हूँ कि आपको पोस्ट पसंद आई होगी।

यदि आप भारत के प्रमुख युद्धों से जुड़े कोई प्रश्न पूंछना या हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमे अपना सुझाव जरूर दे।

धन्यवाद।


MOTIVATIONAL THOUGHTS

__________________________________________

आपको ये भी पढ़ना चाहिए।


YOU SHOULD ALSO WATCH THIS.

           👇👇👇👇👇👇👇

📶 सामान्य ज्ञान पोस्ट📶

प्रमुख संगठन एवम मुख्यालय

पर्यावरण से संबंधित अधिनियम

__________________________________________

🎁 हिंदी व्याकरण अलङ्कार🎁

विरोधाभास अलंकार

मानवीकरण अलंकार

__________________________________________

Important Days of every month.

अप्रैल माह के सभी महत्वपूर्ण दिवस

मई माह के सभी महत्वपूर्ण दिवस

जून माह के सभी महत्वपूर्ण दिवस

जुलाई माह के सभी महत्वपूर्ण दिवस

अगस्त माह के सभी महत्वपूर्ण दिवस

सितम्बर माह के सभी महत्वपूर्ण दिवस

अक्टूबर माह के सभी महत्वपूर्ण दिवस

नवंबर माह के सभी महत्वपूर्ण दिवस

__________________________________________

हिंदी साहित्य का इतिहास

__________________________________________

Related post to रस।

रस की परिभाषा

रस के अंग

रस के भेद या प्रकार

__________________________________________

🔘🔘 WATCH ON YOUTUBE 🔘🔘

रस का सम्पूर्ण अध्ययन

रस की परिभाषा 

रस के अंग 

रस के भेद या प्रकार 

श्रृंगार रस 

रौद्र रस

वीर रस

हास्य रस

करुण रस

अद्भुत रस

भयानक रस

वीभत्स रस

शांत रस

वात्सल्य रस

No comments

Powered by Blogger.