Love Shayri । प्यार भरी शायरी | Romantic Shayri | 550+ love shayri । । Sad breakup shayri । Love , mohbbat, romantic shayri । sad shayri । रोमांटिक लव शायरी | couples shayri । दुख भरी शायरी । sad shayri | अच्छी शायरी । सौरभ राजा✍️ । ssrstudycenter | Sourabh singh | sourabh raja ✍️ |

 Love , mohbbat, romantic shayri । sad shayri । रोमांटिक लव शायरी | couples shayri । दुख भरी शायरी । sad shayri |

__________________________________________

 प्रिय पाठकों,


आपका स्वागत है इस खास संग्रह में, जहां आपको दो प्रकार की शायरी का संगम मिलेगा - लव शायरी और ब्रेकअप शायरी।  
लव शायरी के माध्यम से हम आपके दिलों में प्रेम की मिठास घोलने और उन अनकही भावनाओं को शब्दों में बुनने का प्रयास करेंगे, जो आप अपने प्रियजन के लिए महसूस करते हैं। यह शायरी आपको मोहब्बत की गहराईयों में ले जाएगी और आपके दिल को छू जाएगी।

वहीं दूसरी ओर, ब्रेकअप शायरी के जरिये हम आपको उन दुखभरे पलों से जोड़ेंगे, जब प्यार का रिश्ता टूट जाता है। यह शायरी दिल के दर्द और टूटे हुए सपनों की कहानी बयां करेगी, और शायद आपके दर्द को थोड़ी राहत पहुंचाएगी।

यह संग्रह आप सभी के लिए ही अलग - अलग जगह से संग्रहित किया गया है। आप भी इस संग्रह में अपना योगदान दे सकते है, संग्रह देने के लिए विभिन्न माध्यमों की लिंक नीचे दी गयी है।


तो आइए, इस शायरी के सफर पर चलते हैं और इन भावनाओं की दुनिया में डूबते हैं।


पाठकों आइए चलते है शायरी की दुनिया में .......


1. तुम्हें एक इंच छोड़ने का मन नहीं करता

किसी झगड़े की जमीन सी लगती हो तुम।


2. उसकी ख्वाहिश है वह दांत से घड़ी बनाये मेरे बदन पर।

और ख्वाहिश ये भी है कि मैं उसे छुपा छुपा के झूठ बोलूं।


3. तुम्हारी वाली होंगी पटाखा 

मेरी वाली तो लक्ष्मी है।


4. Relationship इतना private रखो कि पोस्ट करते ही सबको सदमा लग जाये।


5. हवा गुजर गई और पत्ते हिले भी नहीं, वो मेरे शहर भी आये और मिले भी नहीं।


6. मैं शब्दों से ज्ञान की बातें करने वाला एक 5 फ़ीट 4 इंच की लड़की के सामने निःशब्द हो जाता हूँ।


7. मम्मी आ गईं बाद में बात करती हूँ, से मम्मी वो आ गए बाद में बात करती हूँ तक का सफर जीना है तुम्हारे साथ।


8. दुआ करो के नया साल मुझे रास आये

मेरा रिश्ता लेकर खुद मेरी सास आये।


9. एक बार देखने के बाद 

एक बार और देखने का मन करे, वो हो तुम।


10. सुंदर, सक्षम और अद्भुत नारी लगती हो

मेरी जान साड़ी में कितनी प्यारी लगती हो।


11. तुम्हारे बाद busy रहने की वजह सिर्फ घर की जिम्मेदारियां है।

कोई और शख्स नहीं बेफिक्र रहना तुम।


12. कितनी भी खूबसूरत लड़की सामने आ जाये तुम्हारे अलावा कोई पसंद नहीं आती।


13. वो जो लड़कियों को 16 सोमवार के व्रत के बाद लड़का मिलता है न

हाँ वही हूँ मैं।


14. लाज रखनी पड़ती है माँ बाप की भी

वरना कौन अपने मनपसंद शख्स को छोड़ना चाहता है।


15. कबीर सिंह तब बना जाता है,

जब बंदी प्रीति जैसी लॉयल हो।


16. मजबूत इतने है कि लाश देकर दुखी न हो

और कमजोर इतने कि तुमसे लड़ ले तो रो लेते है हम।


17. प्रेम के बदले प्रेम न दे सको तो सम्मान देकर विदा करें। तिरस्कार खोखले लोग करते है।


18. कामयाबी में तो आ जाते है कई

सफर में जो हमसफ़र बने वही बस प्रेम है।


19. टाइम पास करने वाला कभी शक नहीं करता

और जो शक करता है वह कभी टाइम पास नहीं करता।


20. तुम मेरे सब्र का अंदाजा नहीं लगा सकते मेरे दोस्त

मैंने उसे भी हंस कर खो दिया जिसे रो कर मांगा था।


21. समझ आती है आदतों से तुम्हारी धोखेबाजियाँ

मुझे कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है।


22. अपुन इस साल government job लेगा क्योंकि

अगले साल शादी भी करना है।


23. लड़कियों जिस दिन मैं तुम्हे first text कर दूं

समझ लेना मैं नशे में हूँ।


24. हम उसकी बस्ती में है

पांचों उंगलियां घी में है

उस से शादी करनी थी

जिसकी शादी में हम है।


25. लड़कियां थी कि मेरे नाम पर लड़ पड़ती थी

तुमने देखा नहीं शायद कॉलेज का जमाना मेरा।


26. वो रह गए अपनी चालाकियों पर इतराते 

वो समझ नहीं पाए उन्होंने क्या खो दिया।


27. तुम पढ़ नहीं पाओगी उदासियां मेरी

मैं मुस्कुराने के हुनर में इतना माहिर हूँ।


28. जब सवालों के जबाव मिलने बंद हो जाएं

तो समझ लेना एक मोड़ लेना है रास्ते ओर रिश्ते दोनों में से।


29. मैं किसी को दूसरा मौका नहीं देता

जिसने मुझे खो दिया बस खो दिया।


30. हम अपनी मर्जी के मालिक है

अगर तुम खूबसूरत हो तो भाड़ में जाओ।


31. हम भी आएंगे तेरे शादी में

हम भी देखे कि नसीब वाले आखिर होते कैसे है।


32. तुम पूंछते ही नहीं परेशानी की वजह

कुछ इस वजह से भी परेशान रहता हूँ मैं।


33. तुम पसंद हो उसकी

जिसे हर कोई पसंद नहीं आता।


35. मत करो हमसे गैरों जैसे सलूक

खबर हमे भी है कि हम आपके कोई नहीं है।


36. मत भागो उसके पीछे जिसे तुम्हारे आगे भी लोग नजर आते है।


37. तुम्हारा जी तक नहीं भरा

उसकी मांग तक भर दी जाएगी।


38. जिस कदर जिसकी कदर की थी

उस कदर बे कदर हुए हम।


39. बांटे न गए होते इंसान गर मजहबों मैं

अधूरे न होते इश्क़ यहां शायद लोगों के।


40. मोहब्बत में अगर मति न मारी जाए तो समझना मोहब्बत नहीं वहम हुआ है।


41. उसकी हकीकत जान के हैरान हुआ मैं

और वो कहती है ऐसा कुछ भी नहीं।


42. तुम मिलना मुझे उस मोड़ पर

जहां से बिछड़ने का कोई रिवाज न हो।


43. इन दिनों प्रेम करना, शताब्दी का सबसे कठिन काम है।


44. रात उलझाए रखा हमे सुलझाने की कोशिश में।


45. हाथ पकड़े रहना था बात छोड़नी थी

बात पकड़े रहते हो हाथ छोड़ देते हो।


46. मैं तुम्हारा हूँ

सब तुम पर है मुझे सम्भाल कर रख या इस्तेमाल कर।


47. शायरियां पढ़ने के लिए ही आते है लोग 

किसी ने मेरे महबूब का नाम तक नहीं पूंछा।


48. सुनाकर भी देखी है समस्याएं लोगों को

खत्म तब हुई जब गले लगाया खुद से उसे।


49. जब मैंने कहा तुम्हारी जुदाई बर्बाद कर देगी मुझे

तो उसने बड़े तल्ख लहजे में कहा , बर्बाद हजारों है एक तुम भी सही।


50. कोशिश तो हजारों ने की हमसे दिल लगाने की

लेकिन हमने तुम्हारे बाद किसी से नजरें नहीं मिलाई।


51. No matter how much you hurt me

I always choose you.


52. समझदारी की बातें तो सभी करते है

वो ऐसी है जो मेरे साथ बचकानी हरकतें करती है।


53. रात में मैंने उससे पूंछा तुम्हें मैं पसंद हूँ या नींद

सुबह ग्यारह वजह रिप्लाई आता है तुम।


54. गुस्से में कुछ भी निकल जाता है मुंह से

लेकिन तुम्हे तो पता है ना मैं कैसा हूँ।


55. अनंत प्रेम है मुझे तुमसे

पर मेरे अलावा इस बात का मेरे पास कोई सबूत नहीं है।


56. तेरे होते हुये भी गिरते थे आंसू मेरे

तू सोच तेरे बाद क्या हाल हुआ होगा मेरा।


57. जब उनके पास कोई नहीं होता तब याद आता हूँ उन्हें।

और मैं पागल सोचता हूँ वक्त निकाला है मेरे लिए।


58. सबसे ज्यादा डायल किआ जाने वाला no.

एक दिन आपकी contact list में नहीं रहता।


59. अगर थोड़ी बगावत करने से तुम्हे तुम्हारा पसंदीदा शख्स मिले तो कर लेना

जिंदगी भी मलाल रहे इससे बेहतर है कुछ लोगों के सवाल रहें।


60. जिस दिन वो मेरी सलामती की दुआ करती है

उस दिन जेब में रखी गोल्ड फ्लैक भी टूट जाती है।


61. सालों बाद मिले वो गले लगकर रोने लगे जाते है

जाते वक्त जिसने कहा था तेरे जैसे हजार मिलेंगे।


62. Be loyal, be dirty for the same person.


63. मिल जाएं औरों से फुरसत तो जरा सोचना

क्या फुरसतों में याद करने का रिश्ता है हमसे।


64. तस्वीरों से अब तसल्ली नहीं मिलती

अब तुम्हे आकर गले लगना होगा।


65. तू एक बार मेरे नाम की मेहंदी लगाकर तो देख

रंग खुद गवाही देगा मेरी मोहब्बत का।


66. तुम बस सबके सामने इज्जत देना

लड़ाई झगड़ा हम बंद कमरे में कर लेंगे।


67. प्रेमिकाओं का पत्नी हो जाना इस दुनिया की सबसे सुंदर घटना है

पर पत्नी का प्रेमिका हो जाना निसंदेह इस दुनिया की एक अद्वितीय घटना है।


68. फिर कोई जुदा नहीं कर पायेगा हम को

अगली बार आएंगे हम तेरी जात का बनकर।


69. हम तो जिस्म के भूखे थे

अब तो पूजा होती होगी तेरी।


70. प्रेम में पड़ा पुरूष ठीक से आईपीएल भी नहीं देख पाता।


71. Falling in love is very easy

But staying in love is very difficult.


72. शुक्र करो हम तुम पर मर गए

वरना हम तो वो थे जो जहर से भी न मरे।


73. मैं चिंगारी तू मिट्टी का तेल प्रिय

कैसे होगा अपना मेल प्रिय।


74. उसे पता था मुझे किस बात से ज्यादा दुख होगा

फिर भी उसने वही किआ।


75. लड़कियों की पसंद है कि लड़का गोरा हो , होशियार हो , सीधा भी हो , पीता भी न हो, अच्छे पैसे वाला हो। 

अब एक ही पेड़ पर आम, अंगूर, सेब , पपीता तो संभव नहीं है ना।


76. अगर औरतें दिमाग पढ़ पाती तो

आदमी हर मिनट में थप्पड़ खाता।


77. तेरे चाहने वाले कम न होंगे

लेकिन तेरी महफ़िल में हम न होंगे।


78. कर दिया शर्मिंदा झूठ को उसकी बातों में इतना सच था।


79. क्या है? कैसे है?

आपसे इस बात तो मुझे नहीं है जानना

बस खुद बुरा बर्ताव करके,

मुझसे अच्छे की उम्मीद मत करना।


80. मैं भी बड़ा अजीब आदमी निकला

एक ही शख्स का होकर रह गया।


81. सम्मान के योग्य है ऐसी स्त्रियाँ

जिन्होंने एक पुरुष से पैसों से ज्यादा प्यार चाहा।


82. याद तो फिर भी आएगी

भूल जाने से क्या होगा।


83. जब हम मर जाएं न तो 

तुम अपने वक़्त का अचार डाल लेना।


84. जो इंसान आपसे वक़्त से ज्यादा कुछ न मागें

तो समझ जाना उससे ज्यादा मोहब्बत आपको कोई नहीं कर सकता।


85. चलो अच्छा है कि तुम मुझे भूल रहे हो

मुझे भी घमंड था है कोई मुझे चाहने वाला।


86. जब प्यार होता है तभी लोग झुकते है, रोते है, माफी मांगते है मनाते है , वरना इज्जत तो अपनी सभी को प्यारी है।


87. तैयारी तुम भी करो रोने की

मेरे सहने के अंतिम दौर है ये।


88. किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती

पर किसी को पाकर खो देने के बाद कुछ बाकी भी नहीं बचता।


89. बहूत मंहगा पढ़ा मुझे तुमसे मोहब्बत करना

हंसना तो दूर हम मुस्कुराना भी भूल गये।


90. तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में

रूह भी गिरवी रख दी मैंने तेरी चाहत में।


91. मर्द जब अपने दिनभर की थकान और परेशानी लेकर घर लौटता है 

तो पत्नी रात्रि क्रिया के दौरान उसे अपने अंदर समा लेती है।


92. मैं पूर्ण न कर सकूं तुम्हारी अपेक्षाएं 

तो निःसंकोच विदा लेना मुझसे,

मुझे दूरियां दरारों से बेहतर लगती है।


93. मत कहना प्रेम में हमेशा धोखा मिलता है,

यह उन प्रेमी जोड़ों की तौहीन होगी जो अभी अभी आलिंगन में है देख रहे अहि सपने।


94. इंसान कितना भी बिजी क्यों न हो

अगर वह आपसे प्रेम करता है तो आपके लिए समय निकाल ही लेगा।


95. जिस मर्द को औरत की सादगी में लुभाया

उस मर्द को, उस औरत के सिवा कोई न भाया


96. हमने उसके hmm का जबाव भी अपनी बातों से दिया।

हमे क्या पता था hmm के बाद बातें बंद करनी होती है।


97. नारी कभी चरित्रहीन नहीं होती

उसे चरित्रहीन बनाने वाला हमेशा मर्द होता है।


98. वो स्त्रियां जिन्होंने पुरुषों से प्यार किया

फिर उन्होंने पुरुषों से उनकी सैलरी नहीं पूँछी।


99. रिश्ता हम दोनों का है

इसीलिए तुम मेरी सुनो मैं तुम्हारी सुनूंगा।

इस दुनिया की सुनना छोड़ दो।


100. स्त्री का पहला प्रेम आत्मसम्मान होता है

फिर भी वो उस रिश्ते को जोड़े रखना चाहती है

जहां उसका रोज अपमान होता है।


101. दो के बीच सिर्फ प्रेम हो तो

बातें जरूरत की अपेक्षा कम होती है।


102. किसी और दिन सोचेंगे मोहब्बत में क्या हारा क्या पाया अभी मोहब्बत में है मोहब्बत करते है।


103. कहा था न एक दिन फर्क पड़ना ही बंद हो जाएगा। वो दिन आ गया , अब आजाद हो तुम अपना ख्याल रखना।


104. अगर प्रेम सिर्फ खुशी चाहता तो

फिर किसी को रोता छोड़ देना कहां तक सही है।


105. वो कहते है ! के जिंदा रहे तो फिर मिलेंगे

मैं कहता है फिर मिलेंगे तो ही ज़िंदा रहेंगे।


106. केवल पुरूषों को ही दूसरे की बीबियाँ ज्यादा खूबसूरत नहीं लगती।

कुछ स्त्रियों को भी दूसरों के पति ज्यादा सामर्थ्यवान और आज्ञाकारी लगते है।


107. निभाने वाले मनाया करते है

छोड़ा नहीं करते।


108. मेरी हंसी छीनने वालो

खुदा को क्या जबाब दोगे।


109. मेरे जनाजे में एक कंधा मेरे दोस्त का रखना

क्योंकि उसे पता है मैं किस गली में मुस्कुराता हूँ।


110. जब आप कोई वादा करते है तो आप आशा को जन्म देते है 

और जब आप वादा निभाते है तो आप विश्वास को जन्म देते है।


111. अब वो गैरों से बात करके खुश रहता है

मेरी बारी आते ही कहता है समझा करो बहुत टेंशन है।


112. चलो मर जाते है तुम पर

बताओ दफन करोगे अपने सीने में।


113. अगर खूबसूरत प्रेमिका मिलने पर आरक्षण मिलता

तो आज हम भी मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश होते।


114. जिसके लिए तुम जरूरी हो न

उसे कोई भी वजह तुमसे दूर नहीं कर सकती।


115. जिस इंसान से प्यार है उसका दिया हुआ सब कुछ अच्छा लगता है, चाहे प्यार हो या नफरत।


116. परवाह तेरी ही करते है 

वरना फिक्र तो हम खुद की भी नहीं करते।


117. लड़के विधाता की सबसे खूबसूरत रचना है

ये बिना मेकअप के भी बवाल लगते है।


118. जिन लोगों को मैं खोना नहीं चाहता उनसे मैं बहस नहीं करता चाहे फिर मेरी जीत हो या हार।


119. वो कहती रही तुम मेरे हो

मैं सुनना चाहता था

मैं सिर्फ तुम्हारी हूँ।


120. मत छोड़ उसको उसके हाल पर

क्या पता उसके पास तेरे सिवा कोई और न हो।


121. वो ताक लगा के बैठे है

कब तुम आपस में लड़ो, कब उनका फायदा हो।


122. हर चीज वक़्त पे अच्छी लगती है

एक आप हो जो हर वक़्त अच्छे लगते हो।


123. तुम भी, मैं भी, इश्क़ भी

सब खामोश हो गए धीरे धीरे।


124. न जाने वो वक़्त कब आएगा

जब हम 2917 होंगे।


125. आकर्षण गति पकड़ता है , और क्षण भर ठहरता है। प्रेम आहिस्ता सरकता है और उम्र भर टिकता है।


126. मांग भरने की सजा कुछ इस कदर पा रहा हूँ

की मांग पूरी करते करते खुद मांग के खा रहा हूँ।


127. देखकर भी नजरअंदाज करना

नफरत बता रही थी मोहब्बत सच्ची है।


128. अगर जिंदगी जुल्फों की छांव में गुजर जाती

तो हम लोन क्यों लेते।


129. वो बड़े घर से थे साहब

छोटे से दिल में कैसे रहते


130. तुम्हारी बातें कभी नहीं चुभी

बातें न होना चुभता है अक्सर।


131. कभी पल्लू संभाल ली जाए , कभी पल्लू गिरे तो नजर संभाल ली जाए

सारी जिम्मेदारी पल्लू की थोड़ी है कुछ नजरों की भी है।


132. प्रेम में यदि कोई हानि हुई है तो वो पुरुषों की है

स्त्रियों ने तो प्रेम छूटते ही विवाह किया है।


133. तुमसे प्रेम में गले मिलने की इच्छा थी

तुमने गले ही पड़ गया सोचकर दूरियां बना ली।


134. जबरदस्ती की तो बात ही नहीं थी सहाब

अगर उसने तुम्हारे बटन खोले तो मर्जी तुम्हरी भी होगी।


135. पुरुषों के हवस के बारे में तो बता दिया गया

लेकिन पुरुषों के प्रेम के बारे में नहीं बताया गया।


136. बिस्तर पर स्त्री की चीखों से उत्तेजित होने वाले अक्सर उसकी तेज आवाज से नाराज हो जाते है।


137. ब्रेकअप नहीं हुआ हमारा साहब

बस एक वक्त पर आकर उनकी पसंद बदल गयी।


138. मुझे इंतज़ार था कि तुम समझो मुझको

तुमने समझा दिया कि बस इंतज़ार करो।


139. कैसे जाओगी हमारे दिल से ठकुराइन

आचार संहिता में तबादले नहीं होते


140. जो खुद पहले जैसे नहीं रहे

उन्हें हम बदले हुए नजर आते है।


141. तुम्हारे बगैर 30 मिनट भी

आधा घंटा से लगता है।


142. तुझे मैं फिर से याद आऊंगा उस दिन 

जब तू अपने पति से बोलेगी जी साईकल चलाते वक्त टूट गयी थी।


143. दुबारा इश्क हुआ तो तुझ ही से होगा

खफा हूँ मैं बेवफा नहीं।


144. लड़कियों को दिखावा प्रिय होता है और पुरुष कभी प्रेम को प्रदर्शित नहीं कर पाते

आधे प्रेम संबंध तो इसी में टूट जाते है।


145. अर्थशास्त्र हमेशा प्रेमशास्त्र पर भारी पड़ता है।


146. कभी कभी हम वो भी खो देते है

जिसे हम बड़े हक से कहते है कि यह मेरा है।


147. जिसके जाने से जान जाती थी

उसे मैंने खुद ब्लॉक किआ है।


148. महज तारिफ तो सरासर जुल्म है

चांद जब बाहों में हो तो चूम लेना चाहिए।


149. मेरी माँ कह रही थी किसी की मोहब्बत खा गई मेरे कलेजे के टुकड़े को।


150. जिन्हें हासिल न हुए, उन्होंने बद्दुआ बहुत दी

खैर जिन्हें मुफ्त में मिले , बख्सा उन्होंने भी नहीं।


151. शादी की नियत वाले घर लेकर जाते है, होटल नहीं।


152. एक वक्त के बाद हंसी आएगी उन बातों पर

जिन पर तुम रोया करते थे।


153. छलपूर्वक या बलपूर्वक संभोग से अच्छा है कि

धनपूर्वक संभोग कर लिया जाए।


154. नाटक वो भी प्रेम में, ये आदत नहीं मुझमें

आप कीजिये, आप बढ़िया अभिनय करते है इसमें।


155. रिश्वत का दौर है

कुछ ले देके हमारे हो जाओ।


156. जो सबसे महंगे है, उसी को सस्ता करके रखा है

वफ़ा को ही देख लो, सबने खस्ता करके रखा है।


157. दिमाग कहता है बदला लेना उससे

पर दिल कहता है यार रो पड़ेगी वो।


158. छोड़ो अब जाने भी दो मैंने मान लिया

तुम गंगाजल और जहर है हम।


159. वो रूठ गये जिस बात पे, हम बेखबर है उस बात से

कभी फिक्र रहती थी बात बात पर, अब इतनी नफरत हर बात पर।


160. गले का मंगलसूत्र और मांग का सिंदूर शादीशुदा होने का प्रमाण है । शादी के बाद खुशी का नहीं।


161. जिन औरत को घमंड है कि उन पर सौ लोग मरते है

उसे यह ज्ञान होना चाहिए कि वो सौ लोग हर औरत पर मरते है।


162. नारी को चरित्रहीन कहने का हक किसी भी पुरुष को नहीं

क्योंकि बिना पुरुष के स्पर्श के कोई भी नारी चरित्रहीन नहीं होती।


163. वो जो पढ़ सके मन एक दूसरे के

एक ऐसे साथी का ख्वाब है।


164. तुम चाहे कितने भी शेर न बन जाओ

क्या फायदा जब उसे कुत्ते ही पसंद हो।


165. क्या क्या नहीं बोला उसने तुम्हारे बारे में

ये बोलकर तीसरा बढ़िया खेलता है दो से।


166. गली से गुजरने का एक वक्त तय कर लो

खिड़की पर खड़े खड़े मेरे पैर दुखते है।


167. इससे पहले की पश्चाताप करें

आओ दो चार और पाप करे

प्रेम में ढोंग हम नहीं करते

आप कर पा रहे है, आप करें।


168. प्यार तो अमर ही है और अमर ही रहेगा

मरेगा तो वह जिसने किआ है।


169. लाजमी है तेरे चेहरे पर तिल का होना मोहतरमा

खूबसूरती पर पहरेदारी भी तो जरूरी हैं।


170. ठीक है वो लड़ लेगी तुम्हारे लिए जमाने से

पहले उससे बोलो तुम्हारे नाम से नंबर सेव करे तुम्हारा।


171. यकीन मानो अब मुझे किसी भी चीज का डर नहीं रहा

मैंने उस लड़की को खोया है जो मुझे हर कीमत पर चाहिए थी।


172. मनाया नहीं गया मुझे इस बार

उसकी नाराजगी में आबाद कोई और था।


173. तुम मेरे लिए अब कोई इल्जाम न ढूंढो।

चाहा था तुम्हे एक यही इल्ज़ाम बहुत है।


174. मर्द पत्थर नहीं बल्कि बर्फ की तरह होते है

समझने वाली स्त्री के पैरों तक आ जाते है।


175. तुम्हारी नागरिकता भी चेक होनी चाहिए 

तुम्हें देखकर लगता है तुम भी चांद से आई हो।


176. सब मर्द एक जैसे होते है यह बोलने वाली महिला

सबसे पहले अपने पिताजी पर सवाल करती है।


177. तितलियों का पीछा करने में अपना समय बर्बाद मत करो।

अपना बगीचा ठीक करो , तितलियां अपने आप आ जाएंगी।


178. सारी दुनिया को blur करके

जिसको तुम फ़ोकस में रखोगे

एक दिन वही तुम्हें crop कर देगा।


179. जब हासिल हो जाये तो सब खाक बराबर है

जिस्म भी, इश्क़ भी, हुस्न भी और महबूब भी।


180. हम तो जी भी नहीं सके एक साथ

हमको तो एक साथ मरना था।


181. जब दिल दुखता है तो 

इंसान खुद चुप हो जाता है।


182. जब इश्क की बीमारी लगती है तो

चुड़ैल भी प्यारी लगती है।


183. मिला था बड़ी मुश्किल से मुझे वो शख्स

बड़ी मुश्किल है कि वो शख्स मुझे मिल नहीं रह।


184. ए सनम जिसने तुझे चांद सी सूरत दी है

उसी खुदा ने मुझको भी मोहब्बत दी है।


185. रुक जाती है नजर एक हद के बाद

दिल करता है जहां तुम हो, बस वहां तक देखूँ।


186. कभी सोचा है जिसके पीछे भाग रहे हो,

अगर वो मिल गया तो क्या करोगे

जिसे अपने दिल का शुकून कहते हो 

अगर उससे शुकून नहीं मिला तो क्या करोगे।


187. एक इंसान को प्रेमी की तरह जानना

और पति की तरह पाना कितना अलग अलग होता है।


188. मैं शिकायत नहीं करूंगा कि तू मुझसे बात कर

बस वक़्त वे साथ मैं भी बात करना छोड़ दूंगा।


189. मैं नहीं उन लोगों में जो भुला पाते है प्यार की गई स्त्री को और चैन से रहते है।


190. वो कहती थी लड़ जाऊंगी तुम्हारे लिये जमाने से

अपने बाप के एक रेपटे में मुझे पहचानने से इनकार कर दिया।


191. प्रेम में प्रतीक्षा की जाती है महोदय

पचास जगह मुंह नहीं मारा जाता।


192. जिससे लड़ता हूँ मैं अब बस उसको मना लेता हूँ

खूब बदली है तेरे बाद अपनी आदतें मैंने।


193. अजीब शर्त रख दी दिलरुबा ने मिलने की

सूखे पत्तों पर चलकर आना और आवाज भी न हो।


194. कब तक रहूं वहम में, की सब मुझ पर जान वारते है

कोई तो हो जिसे मेरी सच में फिक्र हो।


195. ले गया उसे एक सपेरा बस में करके

जो मेरी हर पोस्ट पर लहराकर आया करती थी।


196. वो आईने में कैसे बर्दाश्त करेगी खुद को

उसे तो धोखेबाज लोगों से शख्त नफरत थी।


197. मैं हूँ न तुम्हारा टेडी

बोलकर पैसे बचा लिये।


198. जो सजती थी कभी इन आँखों में

वो आज इन आँखों को सजा दे रही है।


199. उसने जी भर के मुझे चाहा

फिर यूं हुआ कि उसका जी भर गया।


200. काया काशी हो गयी, मन बद्री केदार

ढाई आखर ने किआ, रोम रोम हरिद्वार


201. लड़कियां मोहताज नहीं किसी गुलाब की

क्योंकि वो खुद बागवान है इस कायनात की।


202. तेरे रग रग में दौड़ेगा इश्क मेरा

तेरे सारे बच्चे मुझपे जाएंगे।


203. मुझे देखकर वो उसका हाथ और जोर से पकड़ता है।

कौन कहता है मरे हुए को और नहीं मारा जा सकता।


204. वो अचानक से कैरियर के लिए सीरियस होगी

तुम कट गया समझ लेना।


205. स्त्री महान है, स्त्री सब सह लेती है

लेकिन पुरूष उस स्त्री को सह लेता है 

तो महान कौन?


206. बाप की इज्जत की खातिर बेटी ने तो घर बसा लिया

लेकिन ये कोई जानता कि उस लड़के का क्या हुआ।


207. अक्सर खराब रहती है तबियत

एक वक़्त में उसने खूब झूठी कसमें खायीं है मेरी।


208. कहा गया है प्रेम से ज्यादा एक दूसरे को दिया गया सम्मान ज्यादा प्रेम का एहसास कराता है।


209. तुम वो मनपसंद शख्स हो

जिसके आगे दुनिया में कुछ भी अच्छा नहीं।


210. भूलना भी जरूरी है तुमको

तुम तो चले गए, लेकिन इसकी सजा परिवार को कैसे दूं।


211. आज फिर देखा हमे किसी ने मोहब्बत भरी निगाहों से

आज फिर हमने तुम्हारी खातिर अपनी नजरें झुका ली।


212. तुझे किसी और के साथ देखने से पहले खुदा करे सांस रुक जाए

मेरी नहीं तेरी, काली करतूत तू करे और मरू में।


213. खुद के हालात देखे, फिर उसे देखा

फिर उसे न देखना ही ठीक लगा।


214. मैं तो इस वास्ते चुप हूँ कि तमाशा न बने

तू समझता है मुझे तुझसे गिला कुछ भी नहीं।


215. मुझे दुख इस बात का नहीँ कि मैं बर्बाद हो गया

बल्कि खुशी इस बात की है कि अगर और कोई लड़का होता तो वो मर जाता। अच्छा हुआ उस लड़के की जिंदगी बच गयी।


216. It hurts but it's okay because we can't force someone to feel the same as we feel for them.


217. औरत और आदमी में सही प्यार हो तो 

आदमी घर का रास्ता कभी नहीं भूलता।


218. 10 बजे ही सो जाना चाहिए

सारी बर्बादी उसी के बाद होती है।


219. लगाव का खेल है सारा

वरना किसी की कौन सुने।


220. मुझे तो तेरी बेवफाई तभी समझ जानी चाहिए थी

जब तुमने मेरी मम्मी को मम्मी जी नहीं आंटी जी कहकर बुलाया था।


221. तुम पूंछो और में न बताऊँ ऐसे तो हालात नहीं

बस एक दिल टूटा है और कोई बात नहीं।


222. अपना वह होता गई जिसके साथ बातें खुलकर की जा सकें न कि संभलकर।


223. भरोसे का पात्र नहीं रहता वो व्यक्ति

जो भावनाओ से खेल जाता है।


224. उसने कहा मत करो जमाना देखेगा तो क्या कहेगा

मैंने कहा जब जमाना तुम्हारी तरफ देखे, तुम मेरी तरफ देखना।


225. तुमने शायद गलती से ढूंढ लिया मुझे

तुम्हें शायद किसी और कि तलाश थी।


226. मैं चाहूं तो आज ही तुझे मना लूं

लेकिन तू अब वो नहीं रहा जिसकी मुझे तलब थी।


227. मिलोगे क्या?

अगर मैं कहूँ उदास हूँ मैं।


228. मर्यादा का तौर तरीके न समझने वाले

अक्सर सलवार सूट पहनने वाले को गंवार समझते है।


229. खुद की मौत से भी डर नहीं लगता हूँ मुझे

लेकिन तुझे खोने के ख्याल से भी आंखों में आंसू आ जाते है।


230. हवस मर्द का गहना होता है।


231. आपके संघर्ष की साथी सिर्फ प्रेमिका होती है

पत्नी तो आपकी कामयाबी का प्रमाण है


232. तुम खुश रहो मेरी जान

मेरा क्या है मैं तो नशा करके भी काम चला लूंगा।


233. तुमसे नहीं, तुम्हारे बर्ताव से मन रूठ गया है।


234. स्त्रियों के लिए जिस्म सौंप देना प्रेम में समर्पण का सर्वोच्च प्रमाण हो जाता है

और पुरुष के पास स्वयं की बर्बादी के अलावा कोई और विकल्प नहीं होता अपने समर्पण को प्रमाणित कर सकने का।


235. प्रेम में रुपये की साझेदारी हो तो प्रेम बढ़ सकता है । रुपये की लेन देन हो तो प्रेम नष्ट हो सकता है।


236. लगाके कांटे ये मत सोचना गुलाब आएंगे

सवाल जैसे होंगे वैसे ही जबाव आएंगे।


237. मेहबूब के होंठ माथे से लगे तो

प्रेम की परछाई आत्मा पर साया बनकर उतरती है।


238. उसे मालूम है मुझे क्या क्या नहीं पसंद

इसीलिए वो वही वही काम करता है।


239. प्यार बहुत खूबसूरत होता है

बस होना सही इंसान से चाहिए।


240. हकीकत जानूंगा तो सब पराये हो जाएंगे

भरम में रहने दो, सब अपने है।


241. परखा तो बहुत बार गया मुझे

बस समझा नहीं गया।


242. बात बात पर मजाक करने वाले पुरूषों के हिस्से आयी

जरा जरा सी बात पर गुस्सा करने वाली स्त्रियां।


243. इत्तेफाक था कि तुम पसंद आ गए

बुद्धि भ्रष्ट थी कि मोहब्बत भी हो गयी।


244. दर्द देकर दिलासे

हाय अपनों के ये तमाशे।


245. दिल देना है दान में

कोई कन्या है तुम्हारे ध्यान में।


246. सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो

उसकी बातों से अब जुदाई की महक आ रही है।


247. जब किसी दिन तुम्हें मैं अपनी कहानी बताऊंगा

तुम हैरान होकर पूंछोगे, कैसे संभालते हो खुद को।


248. मोहब्बत राज रखोगे

तो ही आबाद रहोगे।


249. जो लोग अपनी गलती नहीं मानते

वो आपको अपना कैसे मानेंगे।


250.  कितने सताएं हुए होगें वो लोग

जो कहते है प्यार व्यार कुछ नहीं होता।


251. इश्क में सदैव स्वयं को बर्बाद केवल पुरुषों ने ही किआ।

स्त्री ने तो सदैव नया हमसफर चुन लिया कभी खुद की मर्जी से कभी घरवालों की मर्जी से


252. किसी का साथ छोड़ने से पहले

उसे वहां छोड़कर आना जहां से वह आपके साथ चला था।


253. रोटी छोड़कर रिप्लाई देने वाले

धोखेबाज नहीं होते डार्लिंग।


254. प्रेम का अर्थ है समर्पण

और समर्पण का अर्थ है न प्रश्न, न उत्तर।


255. तू क्या है कैसा है ये बातें फिजूल है

तू जो है जैसा है मुझे तु कबूल है।


256. अधिक पैसे कमाने वाले पुरुषों को अधिक प्रेम मिलता है

फिर चाहे वो परिवार से मिले, समाज से मिले या प्रेमिका से।


257. मैं उसके बिना जी रहा हूँ

जिसके बिना मुझे मर जाना चाहिए था।


258. मैं चाहता हूँ कि जब भी वो किसी से धोखा खाये

तो एक नोटिफिकेशन मुझे जरूर आये।


259. खुशामद किसी की न हो सकी हमसे

इस लिहाज से बड़े बदतमीज है हम।


260. अपने अंदर हवस की इतनी भूख मत बढ़ाओ की

तुम्हें मजबूरियों में झूठी थाली चाटना पड़े।


261. औरत अगर झूठ बोलने पर आ जाये तो

शातिर से शातिर आदमी को धोखा दे सकती है।


262. हैरान हूं तुम्हारी हसरतों पर

हर चीज तुमने मुझसे मांगी मुझे छोड़कर।


263. तेरा इश्क खा गया अंदर से मुझे

मैं जवानी में ही खुद को तबाह कर बैठा।


264. तुझसे मैं इश्क करना कैसे छोड़ दूं

तुम तो मेरी तमाम उम्र भर की तलाश हो।


265. आग लगाऊं मैं तेरी तमाम डिग्रियों को

एक मेरा दिल न पढ़ा गया तुझसे।


266. इरादा तो हमारा भी दूर तक था

मगर बीच रास्ते में उनकी पसंद बदल गयी।


267. वो ब्लॉक भी करे तो शुक्रिया करूं उसका

कोई अपना ही समझकर तो सजा देता है।


268. खता ये है कि उसके प्यार में हूँ मैं

और जुल्म ये है सरकारी नौकरी भी नहीं लग रही।


269. औरतों के शौकीन मर्द और पैसों की शौकीन औरते कभी वफादार नहीं हो सकती।


270. जीवन के उस पड़ाव पर हूँ कि मौन रहता हूँ तो लगता है कि बोलना चाहिए और जैसे ही बोलता हूँ तो झगड़े हो जाते है।


271. अब शौक नहीं किसी महफ़िल का

अब ये अकेलापन ही शुकून देता है।


272. सीढ़ी लगाकर दिल पर चढ़ने वाले

उतरते वक़्त छलांग लगाते है।


273. जिस चीज को कमा सकते है , उसे मांग कर अपना महत्व कम न करे, 

चाहे वो धन हो प्यार हो या फिर सम्मान।


274. मिलने की उम्मीद तो नहीं है 

लेकिन कैसे कह दूं कि इंतज़ार नहीं है।


275. तारीफ़ करने वालों से ज्यादा

गलतियां निकालने वाले को सीरियस लो।


276. पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों में भूख दोगुना, बुद्धि चार गुना , साहस छः गुना एवं कामवासना आठ गुना होती है।


277. तुम पवित्र omr शीट जैसी,

मैं नकल धांधली से लैस प्रिय

तुम घोषित परीक्षा परिणामों जैसी

मैं न्यायालय में चलता केस प्रिय।


278. खरीदने तो हम उन्हें भी खरीद ले

लेकिन जो प्यार पैसों से मिले उसकी चाह किसे है।


279. तुमसे ही सीखा है नजरअंदाज करने का तरीका

अब तुम पर ही आजमाया तो हैरत कैसी।


280. हमे रोते चेहरों पर तरस इसीलिए आ जाता है

क्योंकि कभी हम भी इसी दौर से गुजरे थे।


281. निकलते निकलते, निकल ही गया फिर बो शख्स हाथ से

यकीन मानो मेरा तुम, मैंने हाथ थामने में पूरी जान लगा दी थी।


282. तुमने सामान बांध रखा है

अब इजाजत की क्या जरूरत है।


283. सबकुछ ठीक हो जाएगा

इसी उम्मीद में कितने ही बुरे वक्त गुजार दिए।


284. हमारे बिखरे बाल, उजड़ा हुलिया

हम तुम जैसी हसीनाओं के कहाँ ही पसंद आएंगे।


285. और फिर वो घर वीरान हो गया

जिस घर की दुल्हन बनने की कसमें खायीं थी उसने।


286. ऐसा कटेगा की सीधा arrange marrige पर भरोसा हो जाएगा।


287. तुम्हे पसन्द करने वाले

मुझे बिल्कुल पसंद नहीं।


288. तुम क्या ही समझोगी मेरी तकलीफों को

तुम्हें तो मेरा इश्क भी समझ नहीं आया।


289. अपने हृदय में मेरा वास कर दो।

प्रेम के लिए इतना से प्रयास कर दो।

इग्नोर तो सब लड़कों को करती हो तुम

मुझे तुम ब्लॉक करके सबसे खास कर दो।


290. कहा था न बदल जाओगे एक दिन

और तुम कभी मानते ही नहीं थे।


291. जिससे, तुम्हें कंगन पहनाते हुए सुनार न देखा गया।

सोच कैसे देखेगा तुम्हें किसी और का होते हुए।


292. मैं वो बदनसीब शख्स हूँ

जिसकी न किस्मत साथ दे रही है, औऱ न ही मोहब्बत।


293. लोगों की तरह झूठा दिखावा नहीं करता

अच्छा बुरा जैसा भी हूँ ओरिजिनल हूँ।


294. माफी उतनी ही खूबसूरती से मांगना

जितनी बदसलूकी से उसका दिल दुखाया था।


295. कोशिश करो कि दोगले लोगों से गहरा संबंध न हो, नाराज होने पर सबसे पहले ये इज्जत पर वार करते है ।


296. लाल में माल, पीले में कमाल लगोगी

पहन लो जो तुम काली साड़ी, कसम से बवाल लगोगी।


297. स्त्रियों का दिमाग इतना तेज होता है कि एक ही नजर में पुरूष की नजर और नियत पहचान लेती है,

परन्तु उस वक़्त आसानी से धोखा खा जाती है जब वो एक पुरुष को खुद से ज्यादा चाहने लगती है।


298. अगर तुम्हें याद करने का पैसा मिलता होता ठकुराइन, तो अब तक 20 वार ED की रेड पड़ चुकी होती।


299. कर दिए तुम्हारे पत्र, तुम्हारे चित्र

गंगा में प्रवाहित, तुम निश्चिंत रहना।


300. बालिक होते ही कर दूंगा मैं शादी उसकी

मेरे बेटे को मैं मोहब्बत नहीं करने दूंगा।


301. इतने जल्दी नहीं टूटने वाले थे हम

कोई था जो हमे अपना बनाकर तोड़ गया।


302. सब बुराई कर रहे थे अपने प्यार की

मैंने नींद का बहाना करके महफ़िल ही छोड़ दी।


303. उस स्त्री को मर्द कभी प्रेम नहीं कर सकता

जो स्त्री समय पर शरीरिक सुख न दे सकें।


304. एक उम्र निकाल दी बिना मिले तुमसे

और लोग हमें इश्क करना सिखा रहे है।


305. सह लेंगे थोड़ा की बात हुई थी

मगर अब कसम से ज्यादा हो रहा है।


306. मुझे तुमसे कभी कोई शिकायत थी ही नहीं

मैं खुद कब से कह रहा हूँ मैं नालायक हूँ।


307. हम दोनों एक जैसे थे इसलिए पास आये

हम दोनों एक जैसे है इसलिए दूर होंगे।


308. कोशिश करना जल्दी सोने का।

अब तुम्हें डर नहीं है किसी के खोने का

धोखा तुम्हें भी मिल जाएगा

जब भी चाहोगी हिरण सोने का।


309. मैं चूड़ियां बस कांच की दे पाया उसे

फिर यूं हुआ वह सोने के कंगन पर मर गयी।


310. पिघल रहा है दोपहरी में वो मोम सा बदन

कहाँ कहाँ से गुजरेगा वो पसीना हाय।


311. You think I am shy but हैं जो इरादे बता दूं तुमको शर्मा ही जाओगी तुम।


312. आओ रख लो अपना सर मेरे कांधे पर

ऐसी की तैसी तुम्हारे दुःखों की।


313. मोहब्बत तो हर शख्स को हुई

किसी की मुकम्मल हुई किसी की अधूरी रही।


314. यहां अंत में कुछ ठीक नहीं होता

अंत में सिर्फ अंतिम संस्कार होता है।


315. किस्मत ने साथ दिया तो

तुम्हें एहसास करा देंगे कि तुमने क्या खोया है।


316. स्त्री के आंसू पुरूष पर दोष मढ़ने को पर्याप्त है

पुरुष का पुरुष होना दोषी साबित होने को पर्याप्त है।


317. प्रेम में छले गए इंसान को 

सबसे अधिक घृणा स्वयं से हो जाती है।


318.   अगर इंसान सही है तो

इंतज़ार गलत नहीं है।


319. मेरी लाखों की टेंशन के बीच

तेरा एक कॉल आ जाना शुकून का पल है मेरे लिए।


320. एक मनपसन्द शख्स की कमी

दुनिया के सारे लोग पूरे नहीं कर सकते।


321. अच्छे लड़के तरसते रहते है आलिंगन को

बुरे लड़के बिना पूंछे सब कुछ कर जाते है।


322. प्रेम में की बातें स्त्री को मां एवम पुरुष को बच्चा बना देती है।

फिर उसी प्रेम का बिछोह स्त्री को विधवा और पुरुष को अनाथ कर देता है।


323. कहीं पर रंग सांवला तो कही घर छोटा देखकर

लड़के भी ठुकराए जाते है नौकरी और पद देखकर ।


324. उसने जी भर के चाहा मुझे

और फिर उसका जी भर गया।


325. धीरे - धीरे इस तथ्य को स्वीकार करते हुए कि बंधन कितना भी गहरा क्यों न हो 

यादें कितनी भी सुखद क्यों न हो, एक दिन ऐसा भी आएगा कि जब आप अलग - अलग रास्ते अपनाकर आगे बढ़ेंगे।


326. राधा जैसी सादगी है तुममे, इसीलिए पसंद हो

वरना खूबसूरत तो यहां गोपियाँ भी है।


327. अगर है इश्क़ तो लड़ो छीनो समाज से

बगावत करनी पड़े तो करो तजुर्बे से कहता हूँ 

सब्र से फल मिलता है, पसंदीदा शख्स नहीं।


328. Sometimes I act like I don't care but

तेरे जाने से फर्क पड़ता है।


329. देखकर जो डिलीट करनी थी प्रेमिकाओं की तस्वीरें।

अपने वादों से मुकर कर पुरुषों ने सम्भाल कर रखी कई वर्षों तक।


330. किस से पूंछू तेरी खैरियत जाकर

कोई दोस्त भी तो नहीं है तेरी तरफ का।


331. परखोगे तो बहुत बुरा हूँ मैं

समझोगे तो मेरे जैसा मिलेगा नहीं कोई।


332. बात अगर मेरी लॉयल्टी पर आ रही है 

तो बता दूं जहां तुम्हारे अपने भाग जाएंगे वहां साथ दूंगा तुम्हारा।


333. मजबूत इतने है कि लाश भी देख ले तो तकलीफ न हो मुरशद

कमजोर इतने है कि तुम नाराज हो जाओ तो आंखे नम हो जाती है।


334. एक अजीब सी जंग है मुझमें

कोई मुझसे ही तंग है मुझमें।


335. तुम मिल जाओ तो जी लेंगे थोड़ा

मरना तो वैसे भी है एक न एक दिन।


336. तुमने कभी अपनी गलती नहीं मानी

कैसे मान लूं की तुम मुझे अपना मानती हो।


337. कैसा दिखता हूँ, कैसा लगता हूँ क्या फर्क पड़ता है।

तेरे बाद किसी और को अच्छा लगना भी मुझे अच्छा नहीं लगता।


338. Happiness has 9 letter.

Mine has 5.


339. वो झेल लेगा तुम्हारे मूड swings

तुम हैंडल कर पाओगी उसकी insecurities।


340. I hope my absence give you the peace which my love couldn't.


341. If she can not hurt the feelings of other men to protect yours.

My friend she is not yours.


342. Fake relationship are always peaceful but try true love it's fight after fight.


343. रूठ जाने के बाद कसूर चाहे किसी का भी हो,

बात शुरू वही करता है जिसे बेहद प्रेम होता है।


344. प्रेम का प्रमाण क्या दूं प्रिय…

तुम्हारे बाद किसी से प्रेम न होना की प्रमाण है।


345. फिर मैंने यह बोलकर खुद को संतुष्टि दी

कि जैसी भगवान की मर्जी।


346. Propose तो हम भी करेंगे उसे लेकिन love letter से नहीं joining letter से।


347. और वो जो पूरे विश्वास से तुम्हारा इंतज़ार कर रही है।

उसे तुम तोहफ़े में सिंदूर देना गुलाब नहीं।


348. ये लो फूल वैसे तो तुम पूरा गार्डन deserve करती हो, लेकिन अभी यही रख लो।


349. जो किस्मत में नहीं उसे गैलरी में संभाल रखा है।


350. प्रेम में पड़े पुरुष ने हर वो काम छोड़ दिये जो स्त्री को पसंद नहीं थे।

फिर भी स्त्री पूंछती है तुमने मेरे लिये किया ही क्या है।


351. मोहब्बत की भी अपनी बचकानी ज़िद होती है चुप कराने के लिए भी शख्स चाहिए जो रुलाकर गया है।


352. अगर दो घड़ी की मुलाकात में वो तुम्हारी थकान न उतार दे या तो तुम आशिक नहीं या वो महबूब नहीं।


353. तुम्हें गलत राह पर चलते देख उसे बुरा लगना

और उसे बुरा लगते देख तुम्हारा सुधर जाना बस यही प्रेम है।


354. लड़ते रहना पर मेरे रहना।


355. घर के जिम्मेदार शख्स से मोहब्बत करने चले हो

अपनी ख्वाइशें पहले ही मार देना।


356. मेरी माँ मेरे बाल बिखरने नहीं देती थी

देख तूने मेरा क्या हाल कर दिया।


357. जो आज पूर्ण रूप से शांत लड़का देख रहे हो।

कभी किसी के लिए छटपटाया बहुत था।


358. तुम मुझे नहीं छोडोगी ये मुझे पता था।

कहीं का नहीं छोडोगी ये नहीं पता था।


359. You are my definition of perfect.


360. एक लड़का तेरी पसन्द की चीजों को घंटो तक बाजार में ढूंढता है।

ये वही लड़का है जिसे अपनी कमीज का तक नाप नहीं पता।


361. गुस्सा तो मुझसे ऐसे होती है

जैसे महारानी मेरे बिना रह लेंगी।


362. तुम वो एक शख्स हो जो मुझे पल भर में खुश और उदास करने की ताकत रखते हो।


363. आज फिर लगा दिल अपनी हदें लांघने

आज फिर गया था तुझे मंदिर में मांगने।


364. मुझे अहंकारी कह लो 

लेकिन मैं उस रिश्ते को कभी नहीं सुधारूँगा जिसे मैंने नहीं तोड़ा है।


365. माता पिता ने हंसकर दिया दहेज

बेटी की शादी समाज में करने के लिए।

उस समाज से बाहर वाले पुरुष को सिर्फ स्त्री चाहिए थी।


366. Cheating is not an accident, its a choice.

Before she sleeps with a man.

She hasbalready slept with him in her mind.


367. शादी के बाद तुम्हें लेकर जाऊंगा हर उस मंदिर में, जहां मांगा है मैने तुम्हें हाथ फैलाकर।


368. तुम रूठना तो ऐसे रूठना जैसे मेरी माँ रूठती है

मां मेरी सुबह की बात शाम तक भूल जाती है।


369. My love language might be physical touch but I would never use you for your body. My mom didn't raise me like that.


370. अगर मैं तुम्हारी जिंदगी में नहीं होता है

तुम्हारी लाइफ बहुत अच्छी होती।


371. सुना है बहुत बारिश हुई है तुम्हारे यहां

ज्यादा भीगना मत अगर गलतफहमियां धूल गईं तो बहुत याद आएंगे हम।


372. ज़िद होनी चाहिए किसी को हासिल करने की

वरना घरवाले तो सभी को प्यारे होते है।


373. नहीं पसंद मोहब्बत में मिलावट मुझको

अगर वो मेरा है तो ख्वाब भी मेरे देखे।


374. सौभाग्य होगा उस दिन पुरुषों का

जब प्रेमिकायें पत्नियां बनने लगेगी।


375. प्रेमिका की परवाह करना 

प्रेमी का प्रेम होता है, गुलामी नहीं प्रिय।


376. कितना मुश्किल है उस इंसान को मनाना

जो रूठा भी न हो और बात भी न करे।


377. इश्क करना कोई जुल्म तो नहीं है लेकिन

दूसरा, पहले के दौरान किआ है उसने।


378. अगर कोई गैर पुरुष किसी स्त्री की प्रशंसा करे 

तो उसे प्रसन्न नहीं सतर्क होना चाहिए।


379. इश्क ठीक नहीं जवानी तक

हमसफ़र में साथ झुर्रियों तक का होना चाहिए।


380. फिर वही हमे जीने नहीं देते

जिसे बता दिया जाए तुम जरूरी हो।


381. तुम तो डरती थी न मुझे खोने से

मुझे बताओ अब वो डर तुम्हारा किसने दूर कर दिया।


382. न जाने कितनी कोशिशों के बाद हार मानी है मैंने

और तुम्हें लगा मैंने तुम्हें यूँही जाने दिया।


383. एक ही शख्स को इज़ाज़त है मनमानी की

हर किसी को सर पर नहीं बैठाया मैंने।


384. पता नहीं हम कैसे सीख गए एक दूसरे के बिना रहना, मुझे याद है हमे बाहर भी जाना हो तो एक दूसरे को बता के जाया करते थे।


385. जब लड़के ज्यादा प्यार एयर हक़ जताने लगे तो

लड़की को बोझ लगने लगता है।


386. कल उसे देखा तो एहसास हुआ

वो मेरे बिना भी बहुत खुश है।


387. रात के अंधेरे ने कल मुझसे पूंछा

कहाँ गयी वो रात भर बात करने वाली।


388. इस नशे के आदी को कुछ बेजार नहीं करता

जिस को बदन की लत लग जाये फिर वो प्यार नहीं करता।


389. भावनाओं को भी राष्ट्रीय खेल घोषित कर देना चाहिए, आजकल लोग बहुत खेलते है।


390. सबसे खतरनाक गुस्सा उस व्यक्ति में पैदा होता है

जिसका दिल अच्छा होता है।


391. हजार बार छूने के बाद भी जो तुम्हे गुलाम की तरह प्यार करे, वही असली मर्द है।


392. सिर झुकाकर उनकी सारी बातें मानी जाती है

पसंदीदा शख्स से बहस नहीं की जाती प्रिय।


393. तुम मेरी तरफ देखना छोड़ू तो बताऊँ।

हर शख्स तुम्हारी ही तरफ देख रहा है।


394. उदास होने की वजह हजारों है

खुश रहने की वजह सिर्फ आप हो।


395. वो शिकवे जो मैंने तुम पर नहीं किये

सारी उम्र कर्ज रहेंगे तुम पर।


396. हर वो बात बर्दाश्त करना, जिस पर मुंह तोड़ने का मन करे। यही मोहब्बत है।


397. तु बिखर चुकी है मैं जानता हूँ

मैं समेट लूंगा यकीन तो रख।


398. मोहब्बत पक्की हो तो

लड़ाई भी ज्यादा होती है।


399. तुम्हें तो जिंदगी के हर दुख बताए थे

तुम्हारा तो हक़ नहीं बनता था दुःख देने का।


400. I never cheated on you.

I cheated to my parents to just love you.


401. तकरीबन पांच फुट कद है उसका

मेरी दुनिया ज्यादा बड़ी नहीं है।


402. प्रेम में अभिमान कैसा प्रिय

जहां तुम बोलो वहां झुक जाऊंगा तुम्हारे लिए।


403. क्या करोगे अगर मैं किसी और कि हो जाऊं यह वो घटना है जो घटित होने वाली है मगर हर प्रेमी ने इसे एक सवाल समझकर मजाक में उड़ाया।


404. प्रेमिकाओं ने उस सिंदूर की भी कीमत अदा की जो कभी उनके हिस्से नहीं आया।


405. भरोसा करते हो तो बेफिक्र रहो

मर जाएंगे लेकिन धोखा नहीं देंगे।


406. बेशक आपको हमसे बेहतर मिल सकता है

लेकिन मेरे जैसा नहीं।


407. सहजता फर्जी सुंदरता पर सदा भारी रहेगी

अदाओं के इस जमाने में भी मर्यादाएं प्राथमिकता हमारी रहेंगी।


408. समाज के लिए नहीं स्वयं के लिए शादी करो

एक चुनाव आपका जीवन बदल सकता है।


409. जैसे ही वो मेरा हाथ पकड़ेगा

देख लेना वक़्त रफ्तार पकड़ेगा।


410. मेरे गुस्से से नहीं मेरे शांत स्वभाव से डरो।


411. हम नहीं चाहते कि तुम्हारा तालुल्क किसी और से हो, अगर तुम्हें नफरत भी करनी है तो फ़क़त हमसे करो।


412. नफरत उसे मेरे एक लहजे में समझ आ गयी।

मोहब्बत उसे हजार लहजे में भी समझ न आई।


413. Relationship never dies a natural death.

They are murdered by ego, atti5and ignorance.


414. एक समय तक रहेगा किसी को खोने का दुख 

और फिर मिलने लगेगा उसको खोने का सुख।


415. मेरे प्रेम का समस्त अध्याय विरह का रहा

मैं वंचित हुआ प्रेम से, प्रेमिका से और अन्ततः खुद से।


416. मैं अगर कह दूं कि नहीं चाहिए साथ तुम्हारा

तो समझ लेना बहुत जरूरत है तुम्हारी।


417. एक दिन वो शख्स कहता फिरेगा सबसे

किसी ने इश्क़ किआ शिद्दत से, मैं वफ़ा न कर सकी उससे।


418. ये किस मकाम पर सूझी तुझे बिछड़ने की

के अब तो जाके कहीं दिन संवरने वाले थे।


419. तेरा कसूर नहीं है लाड़ली

किस्मत मेरी खराब है।


420. मुझे शायद देर हो जाएगी तुम्हारे काबिल बनने में

कोई अमीर घर के देखने आए तो उन्हें हाँ कर देना।


421. मैं हार गया तुम पर अपनी मोहब्बत लुटाते लुटाते

लेकिन मैं फिर भी वो लड़का नहीं बन पाया जिसकी तुम्हें जरूरत थी।


422. इतना महंगा भी न समझ खुद को

हम गरीब लोग है, अक्सर महंगी चीज छोड़ देते है।


423. अगर सम्बंध थोड़े समय का रखना है तो मीठे बनिये, अगर लंबे समय तक रखना है तो स्पष्ठ बनिये।


424. तुम में हिम्मत है तो दुनिया से बगावत कर दो

वरना माँ-बाप जहाँ कहते है शादी कर लो।


425. चरित्र से पवित्र रहोगे तो जमाना स्क्रीनशॉट का हो या स्क्रीनबोर्ड का कोई फर्क नहीं पड़ता।


426. खुशी, डर, घबराहट एक साथ महसूस हुआ था

जब तूने पहली बार अपने होठों से मेरे होठों को छुआ था।


427. प्रेमिका का चेहरा बताता है कि स्त्री प्रेम में है।

और प्रेमी की फिक्र बताती है कि पुरुष प्रेम में है।


428. उसने पूंछा खुले बाल रखूं या चोटी

मैंने कहा मुझे गणित पसंद है उलझे ही रहने दो।


429. सब कहते है फिरसे कर लो मोहब्बत

भला दूसरी बारिश में मिट्टी महकती है कभी।


430. किसी ने समझी नहीं उर्मिला के मन की व्यथा,

संसार को बस सीता के चौदह वर्ष का दुःख ही दिखाई दिया।


431. जो कभी लिपट जाया करती थी बादलों के गरजने से, आज वो खुद बादलों से ज्यादा गरजती है।


432. If you fine a real girl.

Act poor not rich.


433. Love is not when a person leaves you after one mistake.

Love is when they correct you hundred times and still decide to stay.


434. पता नहीं तुम्हारे लिए कितना कर सकेंगे

पर जितना होगा सब करेंगे।


435. जब कोई आपकी मदद करता है

और वह भी संघर्ष कर रहा हो तो वह मदद नहीं, प्यार है।


436. जब तक न पड़े आशिक की नजर

स्टेटस अधूरा रहता है।


437. मेरे बुरे वक्त में तुमने मेरा साथ दिया

मेरा अच्छा वक्त सिर्फ तेरे लिए होगा।


438. ये गर्मियां कितनी ही ताकत लगा लें

तुमसे ज्यादा हॉट नहीं हो सकती।


439. हर उस घर में मिठाई भिजवाऊंगा

जिसने मेरे हीरे को कांच समझने की कोशिश की थी।


440. ये जो खो बैठे हो मुझे किसी और के लिए

अगर वो भी तुम्हारा नहीं हुआ तो क्या करोगे।


441. मैंने छुट्टी तुम्हारी खातिर की

गांव जाना तो एक बहाना है।


442. साथ मेरे बैठा था, पर किसी और के करीब था।

वो अपना से लगने वाला, किसी और का नसीब था।


443. हो अगर अजनबी तो लगते क्यों नही

और हो अगर मेरे तो मिलते क्यों नहीं।


444. माना मुझसे उलझ गया था रिश्ता हमारा

पर सुलझा तो तुम भी सकते थे न

आखिर रिश्ते की एक डोर तुम्हारे हाथों में भी तो थी।


445. प्रेम में अभिमान कैसा प्रिय

माथा चूम सकती हूँ तो कदम क्यों नहीं।


446. बड़ी बरकत है तेरे इश्क़ में 

जब से हुआ है बढ़ता ही जा रहा है।


447. हाथ थाम कर रखना मेरा

मुझे साबित करना है हर मर्द एक जैसा नहीं होता।


448. जिस स्त्री ने पुरुष का प्रेम देखा है

फिर उसने सभी पुरुषों को कभी एक समान नहीं बताया।


449. It's your mistake, you made me fall in love with you so, shut up and handle me.


450. तुम लाख गुस्से वाली सही

मुझे नाज है कि निभाने वाली मिली हो।


451. सुंदरता का मोह त्याग चुके है हम

जिसे पसंद आना था आ चुके है हम।


452. कभी ये मत सोचना कि याद नहीं करते हम।

रात की आखिरी और सुबह की पहली सोच हो तुम।


453. खुद का हाल देखने की भी फुरसत नहीं है मुझे

और वो दूसरों से बात करने का इल्जाम लगा रहे है।


454. मैं इस उम्मीद पर डूबा के तु बचा लेगी

अब इसके बाद मेरा इम्तेहान क्या लेगी।


455. गुरुर है हमे अपने किरदार पर

कोई तुम सा नहीं तो कोई हम सा भी कहां।


456. चलो माना तुम्हारी आदत है तड़पाना

मगर सोचो अगर कोई न गया तो।


457. मुझे तुमसे बातें करना पसंद है

हालांकि मेरे पास अक्सर कहने को कुछ भी नहीं होता।


458. इतनी मोहब्बत देंगे तुम्हें कि लोग तरसेंगे तुम्हारी जैसी किस्मत पाने को।


459. वो नोचता रहा उसको उसकी इजाजत के बगैर।

सब खामोश थे क्योंकि रिश्ता सात फेरों का था।


460. सुंदरता भी उसकी दासी बन जाती है

जो स्त्री अपने रूप से ज्यादा अपने चरित्र को पवित्र बनाये रखती है।


461. शौक से तोड़ो मेरा दिल

मुझे क्या हैरान करोगे

खुद ही रहते हो इसमें

अपना ही घर वीरान करोगे।


462. वो जो तुमसे तुम्हारे वक़्त के लिए लड़ा है

यकीन मानिए प्रेम में आपसे बड़ा है।


463. फिर से एक लड़की साथ मंदिर जाने की ज़िद कर रही है।

फिर से एक लड़की भगवान के सामने झूठ बोलेगी।


464. जब जिस्म ही चाहिए तो बस तुम नहीं पूरा शहर पड़ा है।

रूह से मोहब्बत है शायद इसीलिए ये दिल तुम्हारे पीछे पड़ा है।


465. उस स्त्री के मुख से प्रेम की बात शोभा नहीं देती

जो अपने पिता से अपने प्रेमी को न मांग सके।


466. मेरे जीवन से प्रेम का समाप्त हो जाना

केवल तुम्हारे निर्णय का परिणाम है।


467. मुझे कबूल नहीं तुम्हारा किसी और से बात करना

तुम्हे बकबास भी करना है तो मुझसे करो।


468. वे लड़के जो बहुत से बेहतर काम कर सकते है।

प्यार कर बैठते है और खत्म हो जाते है।


469. वापिस ले आया कबूतर चिट्ठी मेरी

बोला उसने बहुत से कबूतरों को फंदे में फंसा रखा है।


470. तेरी मोहब्बत से ज्यादा तेरी इज्जत अजीज है।

तेरे किरदार पे बात आई तो मैं अजनबी बन जाऊंगा।


471. तेरे नाम पर बदनाम हम हो गए

और हासिल तुम किसी और को हो गए।


472. हम सुधर गए तो उनका क्या होगा 

जिनको हमारी शरारतें पसंद है।


473. जिस फ़ोन में मैं आज ब्लॉक हूँ

कभी उसी फ़ोन में मेरा स्टेटस लगा करता था।


474. मुरशद अगर मुझे जिस्मों की भूख होती तो

एक ही जिस्म के पीछे इतने साल बर्बाद नहीं करता।


475. मेरे हाथों में महक आती रही दिन भर

रात ख्वाब में तेरे बाल सम्भाले मैंने।


476. शिकायत और दुआ में जब एक ही शख्स हो

तो समझ लो इश्क करने की अदा आ गयी तुम्हें।


477. बदनामी का डर तो मेरे होने से था

बाकी सब तो उसके अपने थे।


478. जिनसे मोहब्बत बेइंतहा होती है

उनसे झगड़ा भी बेवजह होने लगता है।


479. अच्छा जी मैं हारी चलो मान जाओ न

पत्नियों की ऐसी प्रजाति विलुप्त हो चुकी है।


480. प्यार में रोज बात करना जरूरी नहीं है

बस खुद को उसकी अमानत मानकर हर लम्हा वफादार रहना जरूरी है।


481. कभी तुम नाराज हुए तो हम झुक जाएंगे

कभी हम नाराज हुए तो तुम सीने से लगा लेना।


482. एक लड़की तो तुमसे भुलाई नहीं जाती

तुम कहा करते थे 36 आएंगी 36 जाएंगी।


483. दूसरी बार हुआ प्रेम

किसी नास्तिक को भगवान मिल जाने जैसा है।


485. पुरुषों को प्रेम जताने से ज्यादा निभाना पसंद होता है।


486. और मैं ना समझ लड़का

अनजाने में एक शहज़ादी की जिंदगी खराब कर बैठा।


487. मेरा तुमसे कुछ कहना तब उचित है 

जब सुनना तुम्हारी प्राथमिकता हो औपचारिकता नहीं।


488. लोग इंसान देखकर मोहब्बत करते है

मैंने मोहब्बत करके इंसान देखा है।


489. वो प्यार ही क्या मुरशद

जो मानसिक स्थिति की धज्जियाँ न उड़ा दे।


490. Girls never realize how one small thing can badly hurt a boy.


491. उसने रखा ही नहीं अपने लफ़्ज़ों का ख्याल

मैंने तो कहा भी था कि तीरों की तरह लगते है।


492. एक आदर्श प्रेमी वो होता है प्रिय जो अपनी प्रेमिका के ताने भी तराने की तरह सुनता है।


493. बहारों फूल इकट्ठा करो

एक दिन मेरा महबूब भी आएगा।


494. चाहने वाले चांद को चाहते रह गए

और हम सितारों को दिल दे बैठे।


495. एक दिन तुम्हारे जाने का शोक छोड़कर

किसी के आने का उत्सव लिखूंगा।


496. कहीं दूर तक साथ चलना था

कहीं दूर ही चले गए।


497. वो प्रेमिका ही क्या जो लड़के के प्रेग्नेंट पर्स का एबॉर्शन न करा दे।


498. हल्की सी परवाह

रिश्ते बरकरार रखती है।


499. नशा कोई भी हो जानलेवा होता है

पता तब चला जब तेरी लत लगी।


500. कभी कहिए हमें कि आप पसंद है हमको

यूं रोज खाना खाया पूंछने से मोहब्बत बयां नहीं होती।


501. पुरूष प्रेम सतत करता है 

पर प्रायः थोड़ा थोड़ा

नारी प्रेम बहुत करती है, सच है

लेकिन कभी - कभी।


502. माना कि जायज नहीं है इश्क़ तुमसे बेपनाह करना।

मगर तुम अच्छे लगे तो ठान लिया ये गुनाह करना।


503. मैं वो इंसान हूँ जो निभा जाऊं तो जान तक देदूँ

जो मुकर जाऊं एक बार तो पहचानने से तक इनकार कर दूं।


504. इस तरह से तुम्हारा हाथ पकड़ में नहीं आएगा 

लगता है चूड़ियों कि दुकान खोलनी पड़ेगी मुझे।


505. किसी की दुल्हन बनने से पहले आत्मनिर्भर बनो 

क्योंकि जिंदगी पसंद से लहंगे से नहीं पसंद के लड़के के साथ गुजरती है।


506. जिनकी अनुपस्थिति के विचार मात्र से हृदय विचलित हो उठता था।

आज उनकी अनुपस्थिति में ही जीवन गुजर रहा है।


507. यदि तुम चाहते हो कि मुझ पर विजय पाओ

तो मुझसे प्रेम करना

युद्ध करके तुम मुझे कभी नहीं जीत पाओगे।


508. एक मलाल तुमको भी जीवन भर रहेगा 

कि मान जाना चाहिए था।

एक मलाल आज भी हमको है कि हम तुम्हें मना नहीं पाए।


509. अपनी पसंदीदा स्त्री के लिए मंदिर भी चले गए पुरुष, वैसे तो उन्हें पडोसी के यहाँ तक जाने में मौत आती है।


510. साल के दौरान कई BF बदलने वाली लड़कियां भी राधाष्टमी पर राधा बनी।


511. आज फेरे लेना जरुरी है

वरना लोग राधा नहीं रखैल कहेँगे।


512. उसे खोने का डर भी खत्म हो गया, उसे खो के।


513. मेरी एक ही जान है और

वो भी मेरी वजह से परेशान है।


514. तुम्हें हार कर ब्रह्माण्ड भी जीत जाएं 

तो किस काम का प्रिय।


515. पापा आपका हुकुम सर आँखों पर

पर वो अपनी माँ का लाडला उजड़ जाएगा मेरे बगैर।


516. आप पूँछते हो इश्क़ क्या है 

ज़ब BSC, MSC वाला बंदा 

ताबीज़, टोटकों पर आ जाए तो वो इश्क़ है।


517. छुपा रहा हूँ अभी इश्क़ सबसे

पर एक दिन सरेआम तुम्हें लेने आऊंगा।


518. प्रेमिका एक प्राकृतिक रिश्ता है

जबकि पत्नी एक सामाजिक।


519. मनपसंद व्यक्ति के साथ कितना लड़ झगड़ लो

लेकिन उसके बिना रहा नहीं जाता।


520. देखने का नज़रिया सही रखिये 

प्रेमिका हर रूप में आपकी प्रेमिका ही रहेगी 

चाहे वह भद्रकाली का रूप ही क्यों न हो।


521. I will fight for you but i will not compete for you.


522. मेरी पहली मोहब्बत मेरी मम्मी

मेरी आखिरी मोहब्बत मेरे बच्चों की मम्मी।


523. हिम्मत नहीं है अब बहस करने की 

अब जैसे तुम कहो वैसे ही ठीक है।


524. प्रेम हर रूप में सुंदर है

बस उसमे छल की परछाई नहीं होनी चाहिए।


525. कृष्ण जैसा प्रेमी तो खो दिया तुमने

लेकिन दुआ है तुम्हें राम जैसा पति मिले।


526. प्रेमिका प्यार में प्राइम मिनिस्टर होती है

बहस करोगे तो योजनाओं से वंचित रह जाओगे।


527. घर के सबसे जिम्मेदार बेटे से मोहब्बत की हैं सहाब।

गुस्सा कर लेंगे लेकिन साथ कभी नहीं छोड़ेंगे।


528. दर्द सहते सहते इंसान सिर्फ हँसना ही नहीं 

रोना भी छोड़ देता हैं।


529. मैं अपने सारे एहसास समेट ले जाऊंगा 

तू हौसला रख मैं बहुत दूर चला जाऊंगा।


530. साथ सोना नहीं, साथ होना इश्क़ हैं।


531. फ़र्क़ तो पहले पड़ता था

अब तो असर भी नहीं होता।


532. मैं इंतज़ार कर लूँगा जाओ तुम

पहले आजमा लो दुनिया।


533. न जाने कितने कपडे अलमारी में लटकते रह गए

तेरा बिछड़ना मेरे शौक ले गया।


534. घरों से भागने वाले बतायें 

मोहब्बत से गुजारा हो गया क्या?

महबूब छोड़ने वाले बतायें 

जमाना तुम्हारा हो गया क्या?


535. अगर वेबफा होते तो भीड़ में होते

वफ़ादार हैं इसीलिए अकेले हैं।


536. हम तो तेरे बगैर जीने की 

पहली ही कोशिश में मारे जायेंगे।


537. केवल आपके प्रेम लुटाने से कुछ नहीं होगा 

सामने वाला इश्क़ का तलबगार भी तो हो।


538. हजार बद्दुआएँ लग जाएँ

कमबख्त किसी की आदत न लगे।


539. कैसी कश्मकश हैं जिंदगी में

किसी को ढूंढ रहे हैं हर किसी में।


540. वो जमाने मे ढूंढ रहा हैं मुझसे बेहतर

वो जिसके लिए मैंने जमाना ही छोड़ दिआ।


541. उसको देखता रहता हूँ इस उम्मीद से कि 

कभी तो उसको मेरा देखना दिखाई दे।


542. ठीक कुछ नहीं होता

बस आदत सी हो जाती हैं।


543. मैं वाकिफ हूँ तेरे जहर से

तू मेरे ही नाजों से पाली हुयी नागिन हैं।


544. नजर न आऊं इतना भी दूर मत करो मुझे

पूरी तरह बदल जाऊं इतना भी मजबूर मत करो मुझे।


545. दिल दर्द में डूबा जा रहा हैं

कुछ तारीख़ नजदीक आ रही हैं।


546. मौका मत देना मुझे 

मैं वैसे ही सबको छोड़ने के इरादे में हूँ।


547. पुरुष की भावनाएं हंसी का पात्र बनती हैं

हृदय टूटने पर कन्धा सिर्फ स्त्रियों को मिलता हैं।


548. कहने को बहुत सी वातें हैं पर

चुप रहने में ही शुकून हैं।


549. ख़ूबसूरती ज़मीर में होती हैं

मगर लोग बेवजह उसे शक्लो में खोजते हैं।


550. ख़त्म कर दिया अब किस्सा रूठने मनाने का 

सुना है वो शख्श परेशान बहुत था, मेरे इस रवैये से।


551. बात सह गए तो रिश्ते रह गए 

बात कह गए तो रिश्ते ढह गए।


552. शिकायत करने से अच्छा है शांत रहना 

जब सामने वाले को फर्क ही ना पड़े तो शिकायत किस बात की।


553. रिश्तों में जबरदस्ती ठीक नहीं 

जिसको जहां शुकून मिले उसे वहाँ छोड़ दो।


554. दिमाग पर जोर डालकर देखते हों 

बदला हुआ स्वाभाव मेरा 

कभी दिल पर हाथ रखकर पूँछना 

मजबूर किसने किया था।


555. बस यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने

इल्जाम भले ही झूठे है, पर लगाए तो तुमने है।


556. आप दिल पर ना लीजियेगा

मगर मेरे दिल से उतर गए है आप।


557. फुर्सत में याद करना हों तो मत करना 

हम तन्हा जरूर है मगर फालतू नहीं।


558. हों गयी थी दिल को कुछ उम्मीदें तुमसे

खैर तुमने जो किया अच्छा किया।


559. मैं थक गया तुमको समझाते समझाते मेरी जान 

लेकिन अब खुद को समझाना पड़ेगा।


560. जब मैंने उसके लहजे में खुद के लिए नफरत देखी

फिर मैंने उसके लगाए सारे इल्जाम कबूल कर लिए।


561. जैसी तुम हों गयी हो मोहतरमा 

वैसी लड़कियों के लिए तुम थू थू किया करती थी।


562. तुम्हारा हर अनकहा सुना मैंने

मेरा हर कहा तुम अनसुना कर गए।


563. खूबियां देखकर वस्तुओं खरीदी जाती है

इश्क नहीं।


564. कोई बीमार हम सा नहीं,

कोई इलाज तुम सा नहीं।


565. तुमने देखी ही नहीं, हमारी फूलों जैसी वफ़ा 

हम जिस पर खिलते है उसी पर मुरझा भी जाते है।


566. Call me toxic, किन्तु मैं उसे किसी के साथ हँसने तक की इजाजत ना दूँ।


567. समझौता मुझे पसंद नहीं 

सब कुछ चहिये या कुछ भी नहीं।


568. और जब तक में चूड़ियाँ खरीदने के काबिल हुआ

तब तक वह सोने के कंगन पहन चुकी थी।


569. मसला विवाह का नहीं है 

डर इस बात का है कि जिस शख्स से विवाह होगा 

उसमे ताउम्र उसको ना ढूंढता फिरू जिससे विवाह हो नहीं पाया।


570. इन्तजार वही कर सकता है पार्थ

जिसने एक इंसान में अपनी पूरी दुनिया देखी हों।


571. तुम वो चुन लेना जो तुम्हें सही लगे 

मैं सही और गलत के परे सदैव तुम्हें ही चुनूंगा।


572. सब्र आने की देर होती है बस

फिर क्या ख़ास, क्या ख़ाक सब दिल से उतर जाता है।


__________________________________________

From the Blog


प्रिय पाठकों,

ऊपर दी गई लव शायरी और ब्रेकअप शायरी का संग्रह हमारे दिलों की अनकही भावनाओं का सार है। लव शायरी में प्रेम की मिठास और ब्रेकअप शायरी में दिल का दर्द, दोनों ही जीवन के महत्वपूर्ण हिस्से हैं। इन शायरियों के माध्यम से हमने आपके दिलों तक पहुँचने की कोशिश की है।

अगर आपको यह शायरी पसंद आई हो या आपके पास कुछ सुझाव हों, तो कृपया हमें अवश्य बताएं। आपकी प्रतिक्रियाएं और सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और हमें आगे भी आपके लिए ऐसी ही दिल छू लेने वाली शायरी प्रस्तुत करने की प्रेरणा देंगे।

धन्यवाद!


धन्यवाद।


MOTIVATIONAL THOUGHTS

__________________________________________

आपको ये भी पढ़ना चाहिए।


YOU SHOULD ALSO WATCH THIS.

           👇👇👇👇👇👇👇

हिंदी साहित्य का इतिहास

__________________________________________

🎁 हिंदी व्याकरण अलङ्कार🎁

विरोधाभास अलंकार


__________________________________________

Important Days of every month.

अप्रैल माह के सभी महत्वपूर्ण दिवस


__________________________________________

📶 सामान्य ज्ञान पोस्ट📶

प्रमुख संगठन एवम मुख्यालय

__________________________________________

Related post to रस।

रस की परिभाषा

रस के अंग

रस के भेद या प्रकार

__________________________________________

🔘🔘 WATCH ON YOUTUBE 🔘🔘

रस का सम्पूर्ण अध्ययन


__________________________________________

💠💠 ENGLISH GRAMMAR 💠💠


__________________________________________

⬛⬛  👇VISIT HERE 👇 ⬛⬛

__________________________________________
🔴🔴FOLLOW ME ON - 🔴🔴
__________________________________________


⭕⭕ALSO LIKE & FOLLOW MY PAGE ⭕⭕

__________________________________________

☑️☑️ BLOG POST ☑️☑️


Thank you.🙏




No comments

Powered by Blogger.