भारत को अपना 39वां विश्व धरोहर स्थल प्राप्त हुआ | तेलंगाना के रुद्रेश्वर मंदिर ( रामप्पा मंदिर)
भारत को अपना 39वां विश्व धरोहर स्थल प्राप्त हुआ
तेलंगाना के वारंगल के पालमपेट में स्थित रुद्रेश्वर मंदिर (रामप्पा मंदिर) को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में अंकित किया गया। इसी के साथ यह भारत का 39वां विश्व विरासत स्थल बना।
काकतीय काल का यह मंदिर सितारे जैसी आकृति का देश का एकमात्र मंदिर है।
इसकी जानकारी यूनेस्को ने ट्वीट के माध्यम से दी।
यूनेस्को ने लिखा " अभी - अभी तेलगांना का रुद्रेश्वर (रामप्पा) मंदिर बना विश्व धरोहर वाह वाह।"
यह निर्णय यूनेस्को की 44वीं समिति की बैठक में लिया गया।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके बधाइयाँ प्रेषित की।
Good
ReplyDelete